स्मृति इरानी ने ज्वाइन किया इंस्टाग्राम, एकता कपूर ने खास अंदाज में किया Welcome
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया. टीवी अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ईरानी के इंस्टाग्राम ज्वाइन करने के बाद अब तक करीब आठ हजार से ज्यादा लोगों ने उन्हें फॉलो करना शुरु कर दिया है.
स्मृति इरानी के इंस्टाग्राम ज्वाइन करते ही डायरेक्टर-प्रोड्युसर एकता कपूर ने उनका स्वागत किया. एकता कूपर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्मृति इरानी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”मेरे एक दोस्त का स्वागत कीजिए..इंस्टाग्राम पर तुलसी का स्वागत कीजिए.” इस तस्वीर में एकता कपूर, स्मृति इरानी और साक्षी तंवर दिख रही हैं.
एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्मृति इरानी की एक और तस्वीर शेयर की, जो पुरानी है.
A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on
इंस्टाग्राम ज्वाइन करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की हैं. सबसे खास बात की स्मृति इरानी ने जो तस्वीर शेयर की हैं उसमें भी एकता कपूर और साक्षी तंवर दिख रही हैं.
आपको बता दें कि साल 2000 में आई टीवी धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति इरानी ने तुलसी का किरदार निभाया था. इस शो को लोगों ने खूब सराहा था.
No comments:
Post a Comment