• Breaking News

    Friday, 5 May 2017

    मशहूर टीवी एक्ट्रेस रेखा सिंधु की कार हादसे में मौत

    मशहूर टीवी एक्ट्रेस रेखा सिंधु की कार हादसे में मौत


    मशहूर टीवी एक्ट्रेस रेखा सिंधु की कार हादसे में मौत

    कन्नड़ अभिनेत्री रेखा सिंधू की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार कार हादसे में उनकी मौत हो गई है. यह एक्सीडेंट चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर हुआ है.
    एएनआई की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि यह हादसा पर्नबबट के पास सुन्नम्मुक्कुताई गांव में हुआ है.
      
    अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह मशहूर अभिनेत्री एक्ट्रेस बेंगलुरु जा रही थीं. इनके साथ गाड़ी में तीन अन्य लोग अभिषेक कुमारन (22), जयकन्द्रन (23) और रक्षा (20) भी थे. एक्ट्रेस समेत कार में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई है.
    मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हादसे के बाद उन्हें तिरुपत्तूर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था. पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
    रेखा तमिल और कन्नड़ टीवी शो में उनके काम के लिए लोकप्रिय थीं.

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel