• Breaking News

    Monday, 10 April 2017

    हैकर ने गाली दे कर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट

    हैकर ने गाली दे कर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट 


    1

    फेम के साथ प्रॉब्लम्स भी आती हैं. ऐसे कई मामले देखे जा चुके हैं कि हैकर्स किसी सेलिब्रिटी के सोशल अकाउंट को हैक कर के ऊलजुलूल चीजों को पोस्ट कर देते हैं.

    4-compressed

    हाल ही में ‘जामई राजा’ की एक्ट्रेस और एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला निया शर्मा हैकर्स की तरफ से परेशान किए जाने की वजह से खबरों में हैं.

    5331

    निया शर्मा एक हैकर का शिकार हो गईं हैं. उस हैकर ने निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. अकाउंट डिलीट करने से पहले हैकर ने निया को गाली दी और साथ में ये भी कहा कि वो अब निया का अकांउट डिलीट करने वाला है.

    9111

    इसे लेकर निया ने अपना दुख जाहिर किया और कहा, ''तुम्हारा खेल खत्म हो गया है तो प्लीज इसे वापस कर दो.'

    adfadfadfasd

    निया शर्मा का अकाउंट अब डिलीट किया जा चुका है. इससे निया के फैंस काफी मायूस होंने क्योंकि उन्हें अब अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो से दूर होना पड़ रहा है.

    15625252_367783920242018_7998914639297511424_n1-compressed

    टीवी एक्ट्रेस इन दिनों मनाली में है. कुछ दिन पहले ऐसी खबरें थीं कि वह कलर्स टीवी के एडवेंचरस शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के साथ टीवी पर वापसी कर रही हैं. कलर्स के इस शो को मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं.

    sdfsfsdf

    निया शर्मा को स्टार प्लस के सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और जी टीवी के सीरियल ‘जमाई राजा’ में रोशनी के किरदार से फेम हासिल है. हाल की में इंगलैंड की एक मैगजीन ने निया शर्मा के नाम को एशिया की तीन सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में शुमार किया था.

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel