हैकर ने गाली दे कर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
फेम के साथ प्रॉब्लम्स भी आती हैं. ऐसे कई मामले देखे जा चुके हैं कि हैकर्स किसी सेलिब्रिटी के सोशल अकाउंट को हैक कर के ऊलजुलूल चीजों को पोस्ट कर देते हैं.
हाल ही में ‘जामई राजा’ की एक्ट्रेस और एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला निया शर्मा हैकर्स की तरफ से परेशान किए जाने की वजह से खबरों में हैं.
निया शर्मा एक हैकर का शिकार हो गईं हैं. उस हैकर ने निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. अकाउंट डिलीट करने से पहले हैकर ने निया को गाली दी और साथ में ये भी कहा कि वो अब निया का अकांउट डिलीट करने वाला है.
इसे लेकर निया ने अपना दुख जाहिर किया और कहा, ''तुम्हारा खेल खत्म हो गया है तो प्लीज इसे वापस कर दो.'
निया शर्मा का अकाउंट अब डिलीट किया जा चुका है. इससे निया के फैंस काफी मायूस होंने क्योंकि उन्हें अब अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो से दूर होना पड़ रहा है.
टीवी एक्ट्रेस इन दिनों मनाली में है. कुछ दिन पहले ऐसी खबरें थीं कि वह कलर्स टीवी के एडवेंचरस शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के साथ टीवी पर वापसी कर रही हैं. कलर्स के इस शो को मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं.
निया शर्मा को स्टार प्लस के सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और जी टीवी के सीरियल ‘जमाई राजा’ में रोशनी के किरदार से फेम हासिल है. हाल की में इंगलैंड की एक मैगजीन ने निया शर्मा के नाम को एशिया की तीन सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में शुमार किया था.
No comments:
Post a Comment