• Breaking News

    Wednesday, 3 May 2017

    'बिग बॉस 10' की कंटेस्टेंट रहीं मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपने 'ट्रांसफॉर्मेशन' की तस्वीरें

    'बिग बॉस 10' की कंटेस्टेंट रहीं मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपने 'ट्रांसफॉर्मेशन' की तस्वीरें 


    mona 4

    मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 10 की कंटेस्टेंट रहीं मोनालिसा इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सुर्खियों में हैं. मोनालिसा इन दिनों खुद को फिट करने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं. मोनालिसा ने अपने वर्कआउट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.

    mona 2
    मोनालिसा इन दिनों रिएलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 8 का हिस्सा हैं. इस शो में उनके लाइफ पार्टनर विक्रांत ही उनके डांस पार्टनर बने हैं.

    mona 1
    मोनालिसा ने खुद के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि फिट होना मेरे लिए चुनौती थी, मुझे इसपे और भी काम करना है.

    mona 3
    इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में मोनालिसा का बिल्कुल बदला हुआ अंदाज नजर आ रहा है.

    mona 6
    आपको बता दें कि मोनालिसा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही नच बलिए में अपने डांस के वीडियो भी उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए हैं.


    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel