पहले कभी नहीं दिखा 'दीया और बाती हम' की इस एक्ट्रेस का HOT अंदाज, पति के साथ पूल में कर रही हैं मस्ती
टीवी एक्ट्रेस रिशीना कंधारी टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ और ‘नागार्जुन एक योद्धा’ का हिस्सा रह चुकीं हैं. रिशीना ने अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकाल कर अपने पति के साथ खूबसूरत वक्त बिताया.
इस मौके पर रिशीना ने अपनी बिकनी बॉडी का इजहार कर के लोगों को चौंका दिया. पति के साथ पूल में खूबसूरत पलों को एंजॉय करती रिशीना की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
देखें रिशीना की खूबसूरत तस्वीरें
रिशीना के टीवी करियर की बात करें तो वह ‘दीया और बाती हम’, ‘नागार्जुन एक योद्धा’ और बिग मैजिक के शो ‘अकबर- रक्त से तख्त तक’ में नजर आ चुकीं हैं.
No comments:
Post a Comment