OMG : स्वामी ओम का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल, क्लीन शेव और छोटे बालों में आ रहे हैं नजर
‘बिग बॉस’ सीजन 10 के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम अपनी को उनकी ‘करतूतों’ की वजह से बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया था. मीडिया में बने रहने के लिए स्वामी ओम कोई मौका नहीं जाने देते हैं. कभी न्यूज़ चैनल की बीच बहस में वे हाथापाई करने लग जाते हैं तो कभी एंकर पर पानी फेंक देते हैं.
बता दें कि एकबार फिर स्वामी ओम चर्चा में बने हुए हैं. इसबार उनकी चर्चा में बने रहने का कारण जान आपको भी विश्वास नहीं होगा. दरअसल स्वामी ओम इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में छोटे बाल और बगैर दाढ़ी के नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्वामी ओम ने बाल और दाढ़ी बनवा लिए हैं.
#BiggBoss10 contestant Swami Om in his new look.
Might participate in #NachBaliye8. #wednesdaymotivation#SwamiOm
सोशल मीडिया पर स्वामी ओम के इस लुक की काफी चर्चा है. कई सारे इंटरनेट यूजर्स उनके पुराने और नए लुक की तस्वीर को इंस्टा और ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले एक महिला ने एक्स ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट स्वामी ओम और सहयोगी के ऊपर कथित तौर पर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया था. महिला ने इस संबंध में दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में एक मामला भी दर्ज कराया था.
पीड़ित महिला की तरफ से दायर रिपोर्ट के मुताबिक, 7 फरवरी को स्वामी ओम और उसके सहयोगी संतोष आनंद ने कथित तौर पर उस महिला कपड़े फाड़े थे. पुलिस ने बताया कि महिला की तरफ से आरोप लगाया गया कि स्वामी ओम और उसके सहयोगी ने दिल्ली के आश्रम इलाके में ले जार उसके साथ रेप करने की कोशिश की. इतना ही नहीं स्वामी ओम और उसके सहयोगी की तरफ से सब के सामने उस महिला की छवि खराब करने की भी धमकी दी गई थी.
आपको यह भी बता दें कि बिग बॉस-10 के सबसे विवादास्पद कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम को बिग बॉस के घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स के ऊपर कथित तौर पर पेशाब फेंकने की वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया था.
No comments:
Post a Comment