• Breaking News

    Wednesday, 5 April 2017

    टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने घटाया करीब 30 किलो वजन, इंस्टाग्राम पर शेयर की हॉट तस्वीरें...!

    टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने घटाया करीब 30 किलो वजन, इंस्टाग्राम पर शेयर की हॉट तस्वीरें...! 


    dalljit kaur 11

    टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. खबरों की मानें तो टीवी एक्ट्रेस ने करीब 30 किलो वजन कम किया है. नए फोटोशूट में टीवी सीरियल 'काला टीका' की एक्ट्रेस दिलजीत कौर बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.

    dalljit kaur 12

    आपको बता दें कि दिलजीत कौर ने अपने पति शाहलीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. साल 2015 में दिलजीत कौर का अपने पति से डायवोर्स हो गया था.

    dalljit kaur 3

    फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा है, खुशी उस बात में जो आप कहते हैं, जो आप चाहते हैं, उसे कर दिखाते हैं.

    dalljit kaur 5

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत ने जब ये सोचा कि उन्हें अपना वजन कम करना है तो वो 86 किलो की थीं और अभी उनका वजन करीब 53 किलो है.

    dalljit kaur 8

    तस्वीर शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा है, चौराहे पर खड़ी ज़िन्दगी, बीच रास्ते पड़ी ज़िन्दगी, बच्चों सी है शायद आज अपनी जिद पर अड़ी ज़िन्दगी….

    dalljit kaur 4

    आगे देखें बाकी तस्वीरें

    dalljit kaur

    dalljit kaur 10

    dalljit kaur 7

    dalljit kaur 1


    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel