9 साल बाद रू-ब-रू हुई 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की ये जोड़ी, रोनित राय ने शेयर की स्मृति इरानी के साथ सेल्फी
एक वक्त देश के सबसे बड़े टेलीविजन कलाकार रह चुके एक्टर रोनित रॉय और पॉलिटीशियन स्मृति ईरानी नौ साल बाद फ्लाइट में एक दूसरे से टकराए. दोनों डेली सोप क्वीन एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एक दूसरे के साथ काम कर चुके थे.
रोनित रॉय ने अपने ट्विटर पर अपनी और स्मृति ईरानी की सेल्फी को शेयर किया.
What are the chances??!!!
So lovely to meet @smritiirani in the flight
स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में रोनित रॉय ने ‘मिहिर वीरानी’ और स्मृति ने उनकी पत्नी ‘तुलसी’ का किरदार निभाया था. ये शो 2000-2008 तक चला था. जिसमें दोनों ने 1833 एपिसोड में साथ काम किया था.
रोनित इन दिनों फिल्मों की तरफ रुख कर चुके हैं. रोनित फिल्म ‘अगली’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘काबिल’ में नजर आ चके हैं. तो वहीं स्मृति ईरानी यूनियन कैबिनेट में कपड़ा मंत्री हैं.
No comments:
Post a Comment