कपिल के शो पर वापसी नहीं करेंगे सुनील ग्रोवर, कहा- मेरे लिए सिर्फ पैसा काम करने की वजह नहीं हो सकता
ऐसी खबरे हैं कि कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का विवाद अब सुलझ गया है और सुनील अब दोबारा शो में वापस आने के लिए तैयार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि सुनील ने डबल फीस वसूलने की शर्त में शो में वापसी की है. लेकिन अब सुनील ग्रोवर ने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
सुनील ग्रोवर ने इस खबर को गलत तो नहीं बताया है लेकिन लिखा है, ‘मेरा इरादा सम्मान के साथ लोगों को इंटरटेन करने का है. मेरे लिए सिर्फ पैसा एक वजह नहीं हो सकता कि मैं किसी काम को करूं या फिर ना करूं. ‘
आपको बता दें कि पिछले दिनों फ्लाइट में कपिल शर्मा से हुए झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने उनका शो छोड़ दिया है. खबरें थीं कि शराब के नशे में धुत कपिल शर्मा ने प्लेन में सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की और उन्हें बुरा भला कहा था. मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि कपिल ने सुनील के साथ हाथापाई भी की थी.
ये कंफर्म कर दिया है कि किसी भी कीमत पर सुनील इस शो में दोबारा वापसी नहीं करेंगे. राजू ने बताया कि कपिल और सुनील दोनों उन्हें बड़े भाई की तरह मानते हैं और इसी नाते उन्होंने दोनों को समझाने की काफी कोशिशें कीं. राजू के मुताबिक, कपिल को भी शुरुआती तौर पर लग रहा था कि सुनील शो में लौट आएंगे और ये विवाद यहीं थम जाएगा. राजू ने ये भी कहा कि जब वो पहली दफा ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग के लिए जा रहे थे, तो उन्हें इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि आखिर कपिल और सुनील के बीच किस तरह का झगड़ा हुआ है.
No comments:
Post a Comment