• Breaking News

    Wednesday, 19 April 2017

    झगड़े के बाद इस शो के सेट पर पहुंचे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, देखें तस्वीरें और वीडियो

    झगड़े के बाद इस शो के सेट पर पहुंचे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, देखें तस्वीरें और वीडियो


    झगड़े के बाद इस शो के सेट पर पहुंचे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, देखें तस्वीरें और वीडियो

    कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच छिड़े विवाद को एक महीना बीत चुका है. सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद  सोनी के शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के सेट पर पहुंचे.
    आपको बता दें कि करीब महीना भर पहले ऑस्ट्रेलिया से शो के शूट के बाद लौटते हुए फ्लाइट में ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा हो गया था. इस घटना के बाद ये पहला मौका था जब दोनों एक साथ किसी शो के सेट पर पहुंचे.
    कपिल और सुनील के बीच हुए झगड़े के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ में नानी का किरदार निभा रहे अली असगर ने भी शो में आने से इंकार कर दिया था. सोनी टीवी के फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में अली असगर भी ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के सेट पर सुनील के साथ नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि ‘सबसे बड़ा कलाकार’ का ये एपिसोड 7 मई को टेलीकास्ट होगा.
    बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने कपिल के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल को शुक्रिया कहा है. बोमन ने लिखा है एक और पल को यादगार बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया कपिल.

    कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को मनाने की काफी कोशिशें की थी, लेकिन सुनील अब ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापस नहीं आ रहे हैं. हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि सुनील जल्द ही सोनी पर नया शो लेकर आ रहे हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर इंडियन आइडल के फाइनल में एक बार फिर से अपने मशहूर गुलाटी अंदाज में दर्शकों का इंटरटेनमेंट करते हुए नज़र आए थे.
    आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर के ‘द कपिल शर्मा शो’ में जाने के बाद से ही इस शो की टीआरपी में काफी गिरावट आई है. हालांकि आपको बता दें कि कपिल और सुनील के एपिसोड की शूटिंग अलग-अलग हुई हैं, ऐसे में दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा.

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel