• Breaking News

    Wednesday, 19 April 2017

    जब स्मृति ईरानी ने देखा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' गाने पर भांगड़ा डांस!

    जब स्मृति ईरानी ने देखा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' गाने पर भांगड़ा डांस!


    जब स्मृति ईरानी ने देखा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' गाने पर भांगड़ा डांस!

    छोटे पर्द पर के सबसे चर्चित सीरियल में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ की अपनी अलग ही पहचान है. सदी के पहले दशक में इस टीवी सीरियल ने छोटे पर्दे पर अपना कब्जा जमाया हुआ था. आज के दौर में टीवी सीरियल्स की भरमार है फिर भी लोगों के दिलों में इस सीरियल की यादें दर्ज हैं.
    इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसने एक बार फिर इस धारावाहिक को चर्चे में लाकर रख दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दो पंजाबी लड़के धारावाहिक के टाइटल ट्रैक ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ पर पंजाबी स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं.
    विजय अरोड़ा नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ”पंजाबी किसी भी गाने पर डांस कर सकते हैं…क्योंकि वे एक खास तरह के रिदम के साथ पैदा होते हैं.” इस वीडियो को अपलोड करते हुए अरोड़ा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और एकता कपूर को टैग कर दिया. इस धारावाहिक में स्मृति ईरानी ने तुलसी का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

    विजय अरोड़ा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ”बिल्कुल सही, पाजी पाओ भंगड़ा.”

    गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही एक फ्लाइट में सफर के दौरान स्मृति ईरानी और रोनित रॉय की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात की तस्वीर भी रोनित रॉय ने शेयर की थी. इस तस्वीर ने धारावाहिक से जुड़ी यादें एक बार फिर ताजा कर दीं. आपको बता दें कि अभिनेता रोनित रॉय ने इस धारावाहिक में मिहिर का किरदार निभाया था.

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel