• Breaking News

    Monday, 17 April 2017

    उर्वशी ढोलकिया कलर्स टीवी के इस शो के साथ करने जा रही हैं कमबैक

    उर्वशी ढोलकिया कलर्स टीवी के इस शो के साथ करने जा रही हैं कमबैक


    उर्वशी ढोलकिया कलर्स टीवी के इस शो के साथ करने जा रही हैं कमबैक

    स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘कौमोलिका’ की भूमिका से फेम हासिल करने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया एक बार फिर टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं.
    उर्वशी को आखिरी बार सब टीवी के शो ‘बड़ी दूर से आए हैं’ में देखा गया था और अब हम उन्हें वापस टीवी सोप क्वीन एकता कपूर के आने वाले शो में देखेंगे. एकता का ये शो कलर्स टीवी पर आने वाला है.
    जैसा कि हम आप सभी को पहले ही बता चुके हैं कि लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा लाइफ ओके के सीरियल ‘प्रेम या पहेली? – चंद्रकांत’ में ‘चंद्रकांता’ की भूमिका निभा रही हैं मगर कलर्स टीवी भी निरजा गुलेरी के मशहूर उपन्यास ‘चंद्रकांता’ के ऊपर सीरियल बनाने वाला है जिसकी कमान बालाजी प्रोडक्शन के हाथों में है.
    ऐसी खबरें थीं कि ‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस मधुरिमा तुली आने वाले दिनों में कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाले सीरियल में मुख्य भूमिका में होंगी. इसके साथ ही रिपोर्ट आ रही है कि विशाल आदित्य सिंह और फहद अली इस सीरियल में लीड रोल में नजर आएंगे.
    इंटरटेंमेन्ट पोर्टल की खबर के मुताबिक, “बालाजी टेलीफिल्म में काम कर चुकीं उर्वशी ढोलकिया को कलर्स टीवी के ‘चंद्रकांता’ में एक अहम किरदार निभाने के लिए साइन किया गया है. वह इस शो में ‘मां’ की भूमिका निभाएंगे.”
    उर्वशी ढोलकिया टीवी रियलिटी शो बिग बॉस-6 की विनर भी रह चुकी हैं.

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel