अजय देवगन 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 के होस्ट नहीं होंगे
मशहूर टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 8 जल्द ही दस्तक देने वाला है. अब इस शो के होस्ट को लेकर एक खबर सामने आई थी जिसके मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इस शो को होस्ट करते हुए नज़र आ सकते हैं. लेकिन अजय देवगन ने खुद इस तरह की किसी भी बात से इंकार कर दिया है.
अजय देवगन ने एबीपी न्यूज को बताया है कि वह ‘खतरों के खिलाड़ी शो’ के होस्ट नहीं बनने जा रहे हैं. साथ ही अजय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वह पिछले 5 महीने से फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं, अब उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है.
अजय ने कहा है कि वह रोहित शेट्टी के इस शो की शूटिंग के लिए जाने का भी इंतजार कर रहे हैं. पहले मीडिया में चल रही खबरों में दावा किया जा रहा था कि रोहित शेट्टी की जगह अजय देवगन इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे.
अब अजय देवगन के ट्वीट से साफ हो गया है कि रोहित शेट्टी ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 8 के होस्ट होंगे. आपको बता दें कि रोहित से पहले अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा इस शो को होस्ट कर चुके है.
इन दिनों अजय देवगन रोहित शेट्टी के साथ ही उनकी आने वाली फिल्म ‘गोलमाल 4’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में अजय देवगन इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था.
No comments:
Post a Comment