• Breaking News

    Wednesday, 19 April 2017

    टीवी एक्टर कुणाल ने 'गर्लफ्रेंड' श्रीती को डिनर के लिए बुलाया, जवाब मिला सॉरी!

    टीवी एक्टर कुणाल ने 'गर्लफ्रेंड' श्रीती को डिनर के लिए बुलाया, जवाब मिला सॉरी!


    टीवी एक्टर कुणाल ने 'गर्लफ्रेंड' श्रीती को डिनर के लिए बुलाया, जवाब मिला सॉरी!
    अगर कोई शख्स अपने किसी खास को डेट के लिए बुलाए और जबाव ना में मिले तो उस शख्स के साथ जो गुजरता है उसे समझना मुश्किल नहीं है. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कुछ ऐसा ही वाकया टीवी एक्टर कुणाल कपूर के साथ हुआ.
    खबरों की माने तो ‘ना तुम बोले ना मैंने कुछ कहा’ सिरियल के एक्टर कुणाल कपूर लंबे समय से टीवी एक्सट्रेस श्रीती झा को डेट कर रहे हैं. हाल ही में जब कुणाल ने श्रीती को डेट पर बुलाया तो उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि वह नहीं आ सकतीं, क्योंकि वह किसी और को हां कर चुकी है.
    इस आपसी बातचीत को आप भी पढ़िए.. कुणाल ने श्रीती को कैंडल लाइट डिनर के लिए ट्वीट किया. 

    कुणाल के ट्वीट का जवाब देते हुए श्रीती ने कहा, ”सॉरी, मुझसे किसी और ने कहा है..मैं पहले ही हां कर चुकी हूं.”

    एक साथ फेस्टिवल सेलीब्रेट करने से लेकर छुट्टियां बीताने वाले कुणाल और श्रीती ने अभी तक अपने रिश्तों को लेकर लोगों के सामने खुलकर कोई बात नहीं की है.


    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel