• Breaking News

    Monday, 3 April 2017

    कपिल के शो को चैनल का अल्टिमेटम- ट्रैक पर आएं वरना रिन्यू नहीं की जाएगी शो की डील

    कपिल के शो को चैनल का अल्टिमेटम- ट्रैक पर आएं वरना रिन्यू नहीं की जाएगी शो की डील


    कपिल के शो को चैनल का अल्टिमेटम- ट्रैक पर आएं वरना रिन्यू नहीं की जाएगी शो की डील

    मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का वक्त इन दिनों काफी मुश्किलों से भरा हुआ है. संभवत: ऐसा होना लाजिमी है क्योंकि इन दिनों उनका नाम गलत कारणों से खबरों में बना हुआ है.
    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को सोनी टीवी की तरफ अल्टिमेटम दे दिया गया है. इसे ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए आखिरी मौका माना जा रहा है. चैनल ने कपिल के शो को ट्रैक पर आने के लिए एक महीने तक का वक्त दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सोनी टीवी ने ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीआरपी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. एक्टर सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर जैसे अन्य कलाकारों की गैरमौजूदगी में शो को हिट कराना मुश्किल नजर आ रहा है. गिरती टीआरपी को लेकर चैनल इसे आगे रिन्यू नहीं करने का फैसला लिया है. ऐसा महसूस हो रहा है कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच गहराए विवादों के चलते डील होने से रह जाएगी!
    मेलबर्न से वापसी के दौरान प्लेन में कपिल शर्मा और उनके शो में ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ कथित लड़ाई से विवाद गहराया हुआ है. इस घटना के बाद खबरें हैं कि सुनील ग्रोवर ने ‘द किपल शर्मा शो’ छोड़ दिया है. साथ ही कपिल के शो में काम करने वाले अन्य कलाकार जैसे- अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो को छोड़ दिया है.

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel