• Breaking News

    Friday, 31 March 2017

    निया शर्मा और करण वाही होंगे 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा?

    निया शर्मा और करण वाही होंगे 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा?


    निया शर्मा और करण वाही होंगे 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा?

    टीवी एक्ट्रेस निआ शर्मा इंडस्ट्री की सबसे सेक्सी अदाकाराओं में से एक हैं. उन्हें हाल ही में मालदीव के सी बीच पर बिकनी के हॉट अवतार में देखा गया था. इसके साथ ही अब हमारे पास निया शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है. लंबे वक्त से टीवी के स्क्रीन से गायब निया अब कलर्स टीवी के शो से वापसी करने वाली हैं. एक एंटरटेंमेन्ट पोर्टल के सूत्रों के मुताबिक, निया शर्मा कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा से लेने वाली हैं.
    निया के कई एडवेंचरस वीडियो सामने आए हैं. जिनमें दुबई और मालदीव में जेट स्कीइंग और गोताखोरी के वीडियो शामिल है. इससे ये साथ होता है कि निया एडवेंचरस खेल पसंद करती हैं.
    निया शर्मा को टीवी के स्क्रीन पर आखिरी बार जी टीवी के सीरियल ‘जमाई राजा’ में ‘रोशनी’ के किरदार में देखा गया था.
    बहरहाल, इसके अलावा टीवी एक्टर करण वाही भी खातरों के खिलाड़ी का हिस्सा ले सकते हैं. पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस शो के लिए मुझे संपर्क किया गया है और इस पर हमारी बातचीत चल रही है.”
    इस बार खतरों के खिलाड़ी शो को मशहूर फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की तरफ से होस्ट किया जाएगा. इस शो की शूटिंग अप्रैल के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी.

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel