• Breaking News

    Monday, 3 April 2017

    प्यार और इमोशन के खूबसूरत अंदाज के साथ शुरू हुआ नच बलिए-8

    प्यार और इमोशन के खूबसूरत अंदाज के साथ शुरू हुआ नच बलिए-8


    प्यार और इमोशन के खूबसूरत अंदाज के साथ शुरू हुआ नच बलिए-8

    टीवी पर कल ‘नच बलिए-8’ के रूप में एक और रियलिटी शो का आगाज हो गया है. एक तरफ कल शाम इंडियन आइडल सीजन 9 के खत्म होने की मायूसी के सामने टीवी के दर्शकों के पास दूसरी तरफ सेलिब्रिटी डांसिंग रियलिटी शो के शुरू होने की खुशी थी. बीबीसी के प्रोडक्शन की तरफ से स्टार प्लस पर कल शुरू हुए डांसिंग रियलिटी शो का आगाज वैसा हुआ जैसा इस शो से उम्मीद की गई थी.
    अपने नच के जलवों से तमाम सेलिब्रिटी जोड़ियों ने लोगों का दिल जीत लिया. कुछ खास जोड़ियों की बात करें तो दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कण, भारती सिंह-हार्श लिम्भाचिआ, सनाया ईरानी-मोहित सहगल अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतते नजर आए.
    इसी क्रम में कई इमोशनल पहलू भी नजर आए जहां ये जोड़ियां एक दूसरे के साथ की खास बातों को शेयर करती नजर आईं. कई बेहद इमोशनल पल वहां मौजूद लोगों के साथ टीवी के माध्यम से दर्शकों के दिलों को छू लिया. शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कण के नच पर वहां मौजूद सभी लोगों ने स्टैडिंग ओवेशन दिया. इतना ही नहीं उस दौरान इस जोड़ी के दिलों को छू लेने वाली बातें भी काफी इमोशनल कर गईं.
    नच बलिए-8 के जजों की बात करें तो एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस जोड़ियों के परफॉर्मेंस को काफी एंजॉय करते नजर आए.

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel