• Breaking News

    Monday, 3 April 2017

    अपनी खूबसूरती से ये एक्स एमटीवी रोडीज कंटेस्टेंट मचा रहीं है सोशल मीडिया पर खलबली

    अपनी खूबसूरती से ये एक्स एमटीवी रोडीज कंटेस्टेंट मचा रहीं है सोशल मीडिया पर खलबली


    अपनी खूबसूरती से ये एक्स एमटीवी रोडीज कंटेस्टेंट मचा रहीं है सोशल मीडिया पर खलबली

    एमटीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘रोडीज’ ने इंडस्ट्री को कई चेहरे दिए हैं जो आज इंडस्ट्री की नामी हस्तियों में शुमार हैं. फिर चाहें वो फिल्मों और टीवी में एक्टिंग करने वाले रणविजय हों या टीवी रियलिटी शो बिग बॉस जीत चुके प्रिंस नरूला. इसके अलावा रोडीज में शिरकत कर चुकीं महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं. खूबसूरती के अलवा सही बेबाक एटिट्यूड रखने के लिए भी उन महिलाओं का नाम लिया जाता रहा है. ऐसी ही हैं एमटीवी रोडीज-6 की कंटेस्टेंट रह चुकीं सुजाना मुखर्जी.
    सुजाना रोडीज के छठे सीजन में नजर आईं थी. सुजाना काफी खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती ऐसी है कि सबको उनका कायल बना दे. आए दिन सुजाना इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती रहती है. आइए हम आपको दिखाते हैं सुजाना के वो खूबसूरत अंदाज जो आपका दिल जीत लेंगे.













    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel