'साराभाई वर्सेज साराभाई' सीजन 2 का नया प्रोमो हुआ रिलीज, फैंस से मांगा नए सीजन का नाम!
बीते दिनों का पसंदीदा कॉमेडी शो ‘साराभाई बनाम साराभाई’ की फैमिली वापस आ गई है. जी हां! हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ सीजन 2 आने वाले दिनों में वेब सीरीज़ के तौर पर लोगों के बीच दस्तक देने वाला है. शो का नया प्रोमो हाल ही में हॉटस्टार की तरफ से फेसबुक पर रिलीज कर दिया गया हैं.
इस प्रोमो दिखाए गए ‘साराभाई’ की फैमिली की नोक-झोंक निश्चित रूप से आपकी पुरानी यादों को ताजा करा देगा.
प्रोमो की शुरुआत में रत्ना पाठक जो माया साराभाई का किरदार निभाती हैं, अपनी परिवार के साथ चर्चा कर रही हैं – शो के नए सीजन को किस नाम से पुकारा जाएगा. प्रोमो में घर के सभी सदस्य बड़े ही मजाकिया अंदाज़ में साराभाई वर्सेज साराभाई के शो का नाम सुझा रहे हैं. लेकिन बात बन नहीं पाती है.
देखें प्रोमो
शो 2004 में पहली बार टीवी पर प्रसारित किया गया था जो साल 2006 तक चला. अब ये शो वेब सीरीज के रूप में दर्शकों को वापस हंसाने आ रहा है.
जे डी मजीठिया की तरफ से निर्देशित और आतिश कपाड़िया की तरफ से बनाए जा रहे ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ सीजन 2 में रत्ना पाठक शाह, सतीश शाह, सुमित राघवन, रुपाली गांगुली, राजेश कुमार, देवेन भोजानी, अरविंद वैद्य के अलावा अन्य के कलाकार भी नजर आएंगे
No comments:
Post a Comment