'सबसे बड़ा कलाकार' के सेट पर पहुंचे सुनील ग्रोवर, रवीना टंडन के साथ किया डांस
कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ चल रहे विवादों के बीच सुनील ग्रोवर सोनी टीवी के शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ शो के शूट पर पहुंचे. सुनील ग्रोवर के साथ इस शो के शूट के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनके साथी रहे अली असगर भी मौजूद थे.
सुनील ग्रोवर जहां भी जाते हैं अपनी कला के जरिए हंसी की महफिल जमा देते हैं. सबसे बड़ा कलाकार की शूटिंग के वक्त भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सुनील ग्रोवर की एक्टिंग पर शो की जज और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीन टंडन ने जमकर हंसी के ठहाके लगाए.
डॉ. मशहूर गुलाटी के नाम से फेमस हो चुके सुनील ग्रोवर ने अक्षय कुमार के स्टाइल में शो पर एंट्री की. इतना ही नहीं सुनील ने अक्षय की फिल्म ‘मोहरा’ के गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ गाने पर रवीना के साथ डांस भी किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील ग्रोवर ने शो की स्टेज पर आते ही तू चीज है बड़ी है मस्त-मस्त गाने पर अपने खास अंदाज में डांस करना शुरू किया. फिर कुछ देर बाद शो में जज की भूमिका निभा रही रवीना ने भी स्टेज पर आकर सुनील ग्रोवर के साथ डांस किया.
आपको बता दें कि 16 मार्च को कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बाद से सुनील ग्रोवर कपिल के शो का हिस्सा नहीं बने हैं. हाल ही में खबरें आई थी कि सुनील ग्रोवर सोनी टीवी पर जल्द ही अपना नया शो लेकर आ सकते हैं. लेकिन इन खबरों पर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
No comments:
Post a Comment