• Breaking News

    Friday, 21 April 2017

    खतरों के खिलाड़ी: ये तीन खूबसूरत एक्ट्रेस होंगी शो का हिस्सा!

    खतरों के खिलाड़ी: ये तीन खूबसूरत एक्ट्रेस होंगी शो का हिस्सा!


    खतरों के खिलाड़ी: ये तीन खूबसूरत एक्ट्रेस होंगी शो का हिस्सा!

    कलर्स टीवी अपने एडवेंचरस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन के लिए तैयार हो रहा है. इस शो में कई फेमस टीवी स्टार हिस्सा लेने वाले हैं. इस शो से जुड़ी खबरें हैं कि निया शर्मा, करन वाही, मनवीर गुर्जर, युविका चौधरी, प्रिंस नरुला, रवि दुबे, शंतनु महेश्वरी, शिबानी डांडेकर जैसे कलाकरा शो का हिस्सा होंगे. अब इस लंबी लिस्ट में तीन और खूबरसूरत चेहरों का नाम जुड़ने वाला है.
    एक इंटरटेंमेन्ट पोर्टल की खबरों के मुताबिक, “महिमा चौधरी की शो के मेकर्स के साथ बातचीत चल रही है और अगर उनकी बातचीत सफल रही तो एक्ट्रेस को लंबे समय के बाद स्पॉटलाइट में वापस देखा जा सकेगा.
    पोर्टल के सोर्स ने यह भी बताया कि टीवी एक्ट्रेस अदिती गुप्ता शो में हिस्सा ले सकती हैं. अदिती को स्टार प्लस के शो ‘परदेस में है मेरा दिल’ में आखिरी बार देखा गया था.
    इन दो खूबसूरत एक्ट्रेसेस के अलावा, शाइनी दोशी को भी इस रियलिटी शो के लिए संपर्क किया गया है. अगर शाइनी शो के लिए हां करती हैं तो सीरियल ‘जामई राजा’ के तीन प्रमुख कलाकार, निआ शर्मा, रवि दुबे और शाइनी दोशी एक-दूसरे के साथ कंपटीटी करते हुए नजर आएंगे.
    इस बार कलर्स टीवी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे.

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel