तो इस सीरियल में होगी दीपिका कक्कड़ की एंट्री
स्टार प्लस के धारावाहिक ‘कोई लाट के आया है’ के दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्राम देखने को मिलने वाला है. इन दिनों सीरियल का ट्रैक ‘गीतांजलि’ यानि सुरभी ज्योति के आरी-किनारी घूम रहा है जो अपने पति अभिमन्यु (शोएब इब्राहिम) के असली हत्यारे को ढूंढने की कोशिश कर रही हैं.
अब आने वाले एपिसोड में हम शो में एक नई एंट्री देखने वाले हैं. पिछले महीने हमने आपको बताया था कि दीपिका कक्कड़ ‘कोई लोट के आया है’ में एंट्री ले सकती हैं.
अभिनेत्री एक दिलचस्प भूमिका के जरिए शो में एंट्री करने वाली हैं लेकिन उनके किरदार को टीवी पर ज्यादे दिनों तक नहीं दिखाया जाएगा. किस तरह का होगा दीपिका का किरदार इसके बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका और शोएब कुछ सीन को एक साथ शेयर करते हैं या नहीं.
इन दिनों दीपिका और शोएब स्टार प्लस के डांसिंग शो ‘नच बलिए-8 में जोड़ी के तौर पर अपनी डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं.
No comments:
Post a Comment