सुनील ग्रोवर के बिना ही कपिल शर्मा ने शूट किया अपने शो का 100 वां एपिसोड
कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. लेकिन अब कपिल के फैंस के लिए खुशखबरी है, कपिल के ‘द कपिल शर्मा शो’ के 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.
‘द कपिल शर्मा शो’ के 100 एपिसोड पूरे होने का कपिल शर्मा ने जोरदार जश्न मनाया. कपिल के शो के 100वें एपिसोड की शूटिंग में उनके पुराने साथ सुनील ग्रोवर, अली अजगर और चंदन प्रभाकर मौजूद नहीं रहे. इतना ही नहीं इन तीनों की ओर से इस स्पेशल मौके पर कपिल को कोई बधाई संदेश भी नहीं दिया गया.
कपिल शर्मा ने अपने शो के 100 एपिसोड पूरे होने के स्पेशल मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इनवाइट किया था. महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने 100वें एपिसोड की शूटिंग की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है. ये एपिसोड इस हफ्ते टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
What fun when he's around !! @KapilSharmaK9 thank you for having us on the show !! #TheKapilSharmaShow#100thepisode#fun
आपको बता दें कि इससे पहले कपिल कलर्स पर आने वाले अपने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के भी 200 एपिसोड शूट कर चुके हैं. लेकिन उस समय शो के 200 एपिसोड पूरे होने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट आनी शुरू हो गई थी, जिसके बाद उस शो को बंद करना पड़ गया था. उस समय भी सुनील ग्रोवर कपिल का साथ छोड़कर चले गए थे.
एक बार फिर कपिल के शो के साथ साथ कुछ पहले जैसा ही हो रहा है. सुनील ग्रोवर ने कपिल के साथ हुए झगड़े के बाद से ही शो में आना बंद कर दिया है और इसके साथ ही हर हफ्ते शो की टीआरपी में तगड़ी गिरावट दर्ज करने को मिली है.
हाल ही में सामने आई खबरों से ये साफ हो चुका है कि सुनील ग्रोवर के कपिल के शो में वापस आने की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसी खबरें भी सामने आईं हैं कि कपिल भी सुनील को शो में वापस लाने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment