• Breaking News

    Monday, 10 April 2017

    अभिनय से 10 साल दूर रहने का नहीं है कोई मलाल: मानसी

    अभिनय से 10 साल दूर रहने का नहीं है कोई मलाल: मानसी


    अभिनय से 10 साल दूर रहने का नहीं है कोई मलाल: मानसी

    टीवी एक्ट्रेस मानसी जोशी टीवी सीरियल ‘ढाई किलो प्रेम’ से करीब 10 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. मानसी जोशी रॉय का कहना है कि उन्हें अभिनय से इतने समय दूर रहने का कोई मलाल नहीं है, क्योंकि इस दौरान उन्हें अपनी बेटी के साथ काफी समय बिताने का मौका मिला.
    मानसी ने कहा, ‘‘मैं दस साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हूं. मैंने 10 साल तक छोटे पर्दे से दूर रहने की कोई योजना नहीं बनाई थी. मेरे पति ने साल 2006 में एक निर्माण कंपनी शुरू की थी तो इस दौरान मैं पर्दे के पीछे काम करती रही.’’
    उन्होंने कहा, ‘‘हमने एकसाथ कई नॉन फिक्शन धारावाहिकों एवं फिल्मों का निर्माण किया. कैमरा से यह दूरी बने रहने के बावजूद ही मैं खुश हूं कि ऐसा हुआ क्योंकि इससे मुझे मेरी बेटी कियारा के साथ काफी समय बिताने को मिला.’’
    मानसी ने कहा कि उन्होंने भले ही फिर से काम करना शुरू कर दिया हो लेकिन उनकी प्राथमिकता हमेशा कियारा ही रहेगी, क्योंकि जब उनकी बेटी की बात आती है तो वह और उनके पति रोहित रॉय कभी कोई समझौता नहीं करते.

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel